How Team India Lost Despite Staying Competitive in Melbourne: What Questions Are Being Raised?

How Team India Lost Despite Staying Competitive in Melbourne: What Questions Are Being Raised?


मिलते-जुलते मुद्दे

ऑस्ट्रेलिया

भारत

क्रिकेट

खेल

टॉप स्टोरी



ग़ज़ा की लड़ाई रोकने के लिए हो रही वार्ताओं में क्या हैं रुकावटें?

40 मिनट पहले


,

पश्चिमी अफ़्रीकी देश आइवरी कोस्ट से होगी फ़्रांस के सैनिकों की वापसी, राष्ट्रपति ने किया एलान

साल 2024 में भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट' पॉलिसी कितनी असरदार रही?



ज़रूर पढ़ें

अमेरिका में एच-1बी वीज़ा पर ट्रंप के रुख़ से उनके समर्थक नाराज़ क्यों?

31 दिसंबर 2024

दक्षिण कोरिया में विमान हादसा: रनवे के पास दीवार क्यों थी?

31 दिसंबर 2024

बंगाल में कथित चरमपंथियों की गिरफ़्तारी: टीएमसी के निशाने पर केंद्र, बीजेपी ने लगाए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप

31 दिसंबर 2024

क़तर: विदेश मंत्री एस जयशंकर की साल में चौथी यात्रा, भारत क्यों दे रहा है इतनी तवज्जो

31 दिसंबर 2024

पाकिस्तान और तालिबान क्या एक-दूसरे के ख़िलाफ़ हो गए? क्या है, वहाँ के विशेषज्ञों की राय

31 दिसंबर 2024



1

यमन में सज़ा-ए-मौत का सामना कर रहीं नर्स निमिषा की अब भी बच सकती है जान, ये है विकल्प

2

यूक्रेन क्या एक और साल रूस से जंग का सामना कर पाएगा, यहां के सैनिक और आम लोग क्या कह रहे हैं?

3

साल 2025: कार-गाड़ी की क़ीमत से यूपीआई पेमेंट तक, आज से ये 5 चीज़ें बदल जाएंगीं

4

ग़ज़ा की लड़ाई रोकने के लिए हो रही वार्ताओं में क्या हैं रुकावटें?

5


यमन में केरल की नर्स निमिषा प्रिया को सज़ा-ए-मौत क्यों मिली? जानिए पूरा मामला

6

साल 2024 में भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट' पॉलिसी कितनी असरदार रही?

7

मनमोहन सिंह को शहबाज़ शरीफ़ ने क्यों नहीं दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान के लोग ही बता रहे हैं वजह

8

एंजलीना जोली और ब्रैड पिट के बीच तलाक़ तक बात पहुँचने की कहानी

9

सेक्स वीडियो स्कैंडल से हिला ये अफ्रीकी देश, पर क्या ये सत्ता पाने का खेल है?

10

बांग्लादेश में बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी भारत के नाम पर आपस में ही क्यों भिड़े


मेलबर्न में मुक़ाबले में रहने के बाद भी कैसे हार गई टीम इंडिया, क्या-क्या उठ रहे हैं सवाल

Live

विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम में अभी सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं लेकिन इनके प्रदर्शन निराश करने वाले रहे हैं




पाँच दिनों तक की कश्मकश और दिलचस्प क्रिकेट के बावजूद आख़िरकार टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार गई.

Live



पहले दो दिनों तक जिस तरीक़े से मेज़बान ने शिकंजा कसा हुआ था और उसके बाद आख़िरी तीन दिनों में रोहित शर्मा के साथियों ने जिस अंदाज़ में जुझारू खेल दिखाया, उससे उनके चाहने वालों को कुछ संतोष हो सकता है लेकिन बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी में फिर से बढ़त लेने का मौक़ा टीम इंडिया ने गँवा दिया.


पाँचवें दिन की शुरुआत में पहले सत्र में जब कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली एक के बाद एक करके चलते बने, तो टीम इंडिया का स्कोर महज 33 रन था.

Live



रोहित शर्मा ने नौ और विराट ने पाँच रन बनाए. केएल राहुल तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


मनमोहन सिंह की वो आख़िरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिसमें पूछे गए थे कई कड़े सवाल


कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के नाम पर यात्रा से क्या चुनावों में प्रदर्शन सुधार सकती है?

Live



मीडिया और राजनीति के बीच मनमोहन सिंह की चुप्पी के पीछे की क्या थी रणनीति?


यूक्रेन क्या एक और साल रूस से जंग का सामना कर पाएगा, यहां के सैनिक और आम लोग क्या कह रहे हैं?



रोहित शर्मा ने नौ और विराट ने पाँच रन बनाए. केएल राहुल तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए


यशस्वी जायसवाल की अच्छी पारी



ऐसा लगा कि मामला चाय तक भी नहीं पहुँचे. इसके बाद पर्थ टेस्ट में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी संयम और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल दिखाया.

Live



इस बार दूसरे सत्र के दौरान उन्हें साथ मिला ऋषभ पंत का. इन दोनों खिलाड़ियों ने 88 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की.

Live



लेकिन उससे भी ज़्यादा शानदार बात ये रही कि इन्होंने दूसरे सत्र में 32 ओवर के खेल में एक भी विकेट गिरने नहीं दिया.

जब ऐसा लगा कि अब तीसरे सत्र में टीम इंडिया जीत के बारे में भी सोच सकती है, तभी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पंत के सामने ट्रेविस हेड को खड़ा करके उन्हें एक साथ ललचाया और उकसाया.


पंत जो अब तक पूरे दौरे में पहली बार अपनी साख के साथ न्याय करते दिख रहे थे, अचानक से बेक़ाबू हो गए और विकेट गँवा बैठे.

Live



इस शॉट के बाद पंत ख़ुद को बुरी तरह कोस रहे होंगे.

पंत के आउट होते ही नब्बे के दशक वाली टीम इंडिया की याद ताज़ा हो गई, जहाँ पर हर कोई आया राम और गया राम की तर्ज़ पर खेलता दिखा.


आख़िरी के सात विकेट महज 34 रन पर खोने वाली टीम इंडिया को इस बात को लेकर अफ़सोस होगा कि 184 रनों की करारी हार का नतीजा कहीं से भी इस मैच में उनके बेहतरीन खेल को दर्शा नहीं पाएगा.


बहरहाल, अगर भारत की हार के नतीजे से आप अपना ध्यान हटा दें, तो सोमवार को आपको ये महसूस हुआ होगा कि जैसे मेलबर्न क्रिकेट मैदान में मेला लगा हुआ था.

Live


टेस्ट क्रिकेट का आधुनिक समय में अगर आपको जश्न देखना है, तो कभी मेलबर्न आइए. लगातार पाँच दिनों तक चलने वाले इस मैच के पहले दिन के आँकड़े 87,242 दूसरे दिन 85,147, तीसरे दिन 83,073, चौथे दिन 43,867 और आख़िरी दिन के आँकड़े 51,371 थे.


इस मैदान पर पाँचवे दिन क्रिकेट प्रेमी मैच ख़त्म होते देखने नहीं आते हैं और शायद ही पाँचवे दिन के दर्शकों की संख्या चौथे दिन से ज़्यादा हो.


मेलबर्न टेस्ट के आख़िरी दिन क्यों ट्रेंड होने लगा, 'विराट, रोहित हैप्पी रिटायरमेंट'

Live



ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल भारतीय बल्लेबाज़ों को समझ क्यों नहीं आती?



क्या विराट, रोहित के लिए ऑस्ट्रेलियाई सिरीज़ आख़िरी मौका?


इस सिरीज़ का अब आख़िरी टेस्ट मैच सिडनी में है

बुमराह का शानदार प्रदर्शन


लेकिन, जब अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और वो भी बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी की बात करते हैं, तो आपको हर मैच में वो पटकथा देखने को मिलती है, जो धुरंधर से धुरंधर लेखक भी नहीं लिख सकते हैं.


ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में एक पारंपारिक धारणा ये है कि हालात चाहे कैसे भी हों, लेकिन ये टीम टेस्ट मैच जीतने के लिए जाती है.



लेकिन, मेलबर्न की पिच का स्वभाव समझने की बात कह लें या फिर भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम के चमत्कार दिखाने की काबिलियत, मेज़बान टीम ने पाँचवे दिन की शुरुआत में रविवार रात के स्कोर पर पारी घोषित नहीं की.


Live


शायद ये सही भी था क्योंकि इस मैच के सर्वश्रैष्ठ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने पारी में पाँच विकेट का ना सिर्फ़ कमाल दिखाया, बल्कि इस दौरे पर अपना 30वाँ विकेट भी झटका.

अगर सिडनी में खेले जाने वाले आख़िरी टेस्ट में बुमराह ने आठ विकेट और हासिल कर लिए, तो वो ऑस्ट्रेलियाई ज़मीं पर पाँच मैचों की सिरीज़ में सबसे ज़्यादा (37) विकेट लेने वाले मिचेल जॉनसन के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे.


बुमराह के अलावा अगर किसी एक और खिलाड़ी ने अपने दम पर इस मैच को पाँचवे दिन आख़िरी घंटे तक ले जाने में और टीम इंडिया को हार से बचाने की बेचैनी में अपना सब कुछ झोंक दिया, तो वो रहे युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल.

मुंबई के इस 23 साल के बल्लेबाज़ ने भारत की दूसरी पारी में गेंदबाज़ी के दौरान एक या दो नहीं, बल्कि तीन कैच छोड़े थे जिसके चलते उन्हें अपने कप्तान रोहित शर्मा से सार्वजनिक तौर पर डाँट भी सुननी पड़ी थी.

Live


शायद यही वजह थी कि चौथी पारी में टीम इंडिया को जब मैच जीतने या बचाने के लिए अगर किसी एक शख़्स से सबसे ज़्यादा उम्मीदें थी, तो वो थे जायसवाल.


Live


बुमराह और यशस्वी जायसवाल की बदौलत खेल पाँचवें दिन तक गया


पर्थ टेस्ट में बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी की थी, ठीक मेलबर्न की ही तरह. जायसवाल ने भी पर्थ टेस्ट में 161 रनों की असाधारण पारी खेली थी जिसके चलते सिरीज़ में टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त मिली थी.


जायसवाल ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मानसिक एकाग्रता और बल्ले से आक्रामकता का अद्भुत मेल दिखाते हुए भारत के लिए सिरीज़ में सबसे ज़्यादा रन भी बना डाले.

लेकिन, कमिंस की गेंद पर जिस तरह आख़िरी लम्हों में उन्होंने हुक शॉट खेलने का प्रयास किया, उससे उन्हें ख़ुद पर पछतावा भी हो रहा होगा.

Live


पहली पारी में भी वो अच्छा खेल रहे थे, लेकिन रन आउट हुए. दूसरी पारी में फिर से वो शतक बनाने की तरफ बढ़ रहे थे, जायसवाल फिर से मैच को ख़ुद के लिए और टीम के लिए यादगार बनाने से चूक गए.


इस टेस्ट में भारत के लिए एक और स्टार रहे नीतीश कुमार रेड्डी. पहली पारी में नीतीश के शतक की बदौलत भारत एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाया.

Live



पहली पारी में भारत ने सात विकेट 221 रन पर गँवा दिए थे. लेकिन नीतीश रेड्डी ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की बड़ी साझेदारी की.

वे 114 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने ये भी दिखा दिया कि जिस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का सामने टीम इंडिया के कई धुरंधर खिलाड़ी नहीं कर पाए, वहीं पर नीतीश ने समझदारी भरी पारी खेलते हुए भारत को 350 के पार पहुँचने में मदद की.



भारत के लिहाज से देखें, तो ये टेस्ट जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी के प्रदर्शन के कारण जाना जाएगा. बुमराह ने इस टेस्ट में कुल नौ विकेट लिए. साथ ही भारत के ऐसे तेज़ गेंदबाज़ बने, जिन्होंने सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए.




इस हार के बाद टीम इंडिया के चयन को लेकर काफ़ी सवाल होंगे. कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए शायद ये आख़िरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है.


इस जोड़ी ने पिछले दो दौरों पर टीम इंडिया को सिरीज़ जीतते देखा है और वो कभी नहीं चाहेंगे कि सिडनी में उन्हें एक और हार या फिर सिरीज़ हार के नतीजे से भारत लौटना पड़े.

क्या दौरे के आख़िरी मैच में रोहित-कोहली की जोड़ी वो कर पाएगी, जिसके चलते उन्हें 29 जून 2024 को बारबाडोस में यादगार और भावनात्मक तरीक़े से क्रिकेट को टी20 फ़ॉर्मेट में अलविदा कहने का मौक़ा मिला.


क्या टेस्ट क्रिकेट में भी ये दिग्गज ऐसी यादगार विदाई के बारे में सोच सकते हैं? ये सवाल सिडनी टेस्ट के ख़त्म होने तक भविष्य के गर्भ में ही छिपा रहने वाला है.

Previous Post Next Post

Contact Form